जेवर (ग्रेटर नोएडा)। ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। कानपुर से दिल्ली आ रही डबल डेकर बस और कैंटर की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई, जबकि 28 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इनमें आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया गया कि बिहार से दिल्ली आ रही डबल डेकर बस रोड़ी से लदे हुए कैंटर में पीछे से घुसी। वहीं, यमुना एक्सप्रेसवे के निजी सुरक्षाकर्मी और स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है।