० जयपुर की संस्था भव्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित वैश्विक सम्मेलन में
सरायपाली। सरायपाली के बेटी रूबी सिंह ठाकुर को जयपुर में वैश्विक सम्मेलन में आयोजित भव्या फाउंडेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण , गौरक्षा , वृद्धजन सेवा , रक्तदान व समाजसेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को देखते हुवे उन्हें भारत श्री 2025 के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
भाव्या फाउंडेशन की निर्देशक डॉ निशा ठाकुर व संस्थापक शैलेन्द्र माथुर ने प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुवे कहा कि आपने के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हैं। आपके अंतर्मन का सेवा भाव और परोपकार की भावनाएं समाज को एक नई दिशा देती हैं। आपकी दूरदर्शिता और समाज के कल्याण हेतु आपकी सकारात्मक विचारधारा ही हमारे लिए अमूल्य निधि है। राष्ट्र, परिवार और समाज के प्रति आपके समर्पण ने आपके मेहनती व्यक्तित्व को उजागर किया है। आपकी अनवरत साधना, समर्पण एवं समाज में आपके उत्कृष्ट व अतुलनीय योगदान के लिए संस्था आपको सम्मानित कर गौरवान्वित अनुभव कर, आपके समृद्ध भविष्य की अनन्यतम कामना करती है।
इस अवसर पर कु.रूबी सिंह ठाकुर ने कहा कि यह सम्मान मेरा नही पूरे सरायपाली क्षेत्र के निवासियों का है । समाजसेवा मेरा धर्म है और मैं इसे आजीवन निभाते रहूंगी । इस सम्मान के लिए भाव्या फाउंडेशन के आभार व्यक्त किया गया ।