Close

CG Accident : NH 30 में तेज रफ़्तार कार देर रात पुल से टकराई, 4 लोग जिंदा जले, दो की हालत गंभीर

Advertisement Carousel

कांकेर। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों के जिंदा जले जाने की खबर सामने आई है। जबकि दो लोग घायल हुए है। जिनका इलाज कांकेर जिला अस्पताल मे चल रहा है। दरअसल घटना देर रात एक बजे की है जब एक तेज रफ़्तार कार केशकाल से कांकेर की ओर आते वक्त आतुर गांव के पास पुल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार मे आग लग गई और कार मे सवार 6 लोगो मे से चार जिंदा जल गए। वहीं दो लोग बाहर फेका जाने की वजह से घायल हुए है। जिनका इलाज जिला आस्पताल मे चल रहा है।



मौके पर पहुंची कांकेर पुलिस यातायात फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और कार मे जली बॉडी को आज सुबह फरेंसिक टीम की मदद से बाहर निकाला जाएगा। बताया जा रहा है की केशकाल के ढोण्डरा पाल गांव के पांच दोस्त कांकेर के एक दोस्त को छोड़ने आ रहे थे तभी आतुर गांव के पास ये भीषण हादसा हुआ।

 

scroll to top