Accident Breaking: अहमदाबाद : तेज रफ़्तार लग्जरी जगुआर कार भीड़ में घुसी, 25 को रौंदा, 9 की मौत, 13 घायल

नेशनल डेस्क: अहमदाबाद में एक फ्लाईओवर पर दुर्घटनास्थल पर एक तेज रफ्तार लग्जरी जगुआर कार भीड़ में घुस गई, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए।
गुरुवार को हुए इस हादसे को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना आधी रात को सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग पर इस्कॉन पुल पर हुई, जब कार, 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चल रही थी, दो वाहनों के बीच दुर्घटना के बाद वहां जमा भीड़ में घुस गई। स्थानीय मीडिया ने बताया कि मृतकों में बोटाद और सुरेंद्रनगर के युवा शामिल थे।