Close

DGCA ने दिए निर्देश : एयरफोर्स के हवाई अड्डों पर अब विमान की खिड़कियां बंद करने की जरूरत नहीं

Advertisement Carousel

दिल्ली। देश के डिफेंस हवाई अड्डों पर अब व्यवसायिक एयरलाइंस के यात्रियों को टेकऑफ या लैंड करते वक्त विमान की खिड़कियों को बंद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डीजीसीए ने इस संबंध में आदेश जारी कर इस पाबंदी को वापस ले लिया है। ऑपरेशन सिंदूर के समय डीजीसीए ने एक आदेश जारी कर वायुसेना और व्यवसायिक दोनों इस्तेमाल में आने वाले हवाई अड्डों पर सुरक्षा कारणों से विमान की खिड़कियां बंद रखने और हवाई और जमीनी फोटोग्राफी को प्रतिबंधित कर दिया था।



डीजीसीए ने जारी किया बयान
अब डीजीसीए ने विमान की खिड़कियां बंद करने का आदेश वापस ले लिया है। हालांकि वायुसेना के हवाई अड्डों पर हवाई और जमीनी फोटोग्राफी पर प्रतिबंध अभी भी जारी रहेगा। DGCA ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय वायुसेना के संयुक्त उपयोगकर्ता हवाई अड्डों (JUAs) पर परिचालन सुरक्षा बढ़ाने के लिए हवाई और जमीनी फोटोग्राफी पर प्रतिबंध और खिड़कियों के पर्दे नीचे करने संबंधी सलाह हवाई संचालकों को जारी की गई थी। हालांकि, अब संशोधित निर्देश प्राप्त होने के बाद, खिड़कियों के पर्दे नीचे करने की जरूरत नहीं है, जबकि भारतीय वायु सेना के संयुक्त उपयोगकर्ता हवाई अड्डों पर सभी संचालनों के लिए हवाई/जमीनी फोटोग्राफी पर प्रतिबंध अभी भी लागू रहेगा।’

scroll to top