Close

बदलेगी NH 343 की तस्वीर : मंत्री नेताम ने अधिकारियों से की चर्चा,मरम्मत करने के दिए निर्देश

Advertisement Carousel

बलरामपुर.प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने जर्जर हो चुके एनएच 343 का निरीक्षण किया.एनएच के अधिकारियों को एनएच का मरम्मत करने निर्देश दिए.मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि आवागमन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो इसे ध्यान में रखते हुए एनएच के गड्ढों को समय -समय पर भरा जाए.उन्होंने कहा कि अंबिकापुर से गढ़वा फोर लेन सड़क की स्वीकृति मिल गई है.लेकिन कुछ प्रक्रियाएं है जो अभी बाकी है.और सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद फोर लेन निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.



छत्तीसगढ़ से झारखंड को जोड़ने वाली एनएच 343 बलरामपुर जिले से होकर गुजरती है..इस एनएच में रोजाना भारी मालवाहक वाहनों और यात्री बसों ,चार पहिया वाहनों का सैकड़ों की तादाद में परिचालन होता है.लेकिन एनएच के जर्जर होने से इस सड़क पर सफर करना दूभर हो गया था.वही कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने एनएच का निरीक्षण कर एनएच के अधिकारियों को गड्ढों को भरने का निर्देश दिया है..मंत्री के निर्देश के बाद अब एनएच के अधिकारी एनएच के मरम्मत के कार्य में लगे हुए है.प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि एनएच के मरम्मत के लिए 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है!.

बता दे कि जर्जर हो चुके एनएच 343 की वजह से पिछले कुछ दिनों से लंबी दूरी वाली बसों ने अपना रूट बदल दिया था.इसके साथ ही मानसून की पहली बारिश में ही एनएच 343 पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गया था. जिसको लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन भी किया था..लेकिन बीते दो दिनों से कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने मोर्चा सम्हालते हुए.जर्जर एनएच के मरम्मत को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर गड्ढों को भरने का निर्देश दिया है.जिस पर अब काम भी शुरू हो गया है.

बहरहाल गड्ढों के भर जाने से एनएच 343 पर जगह – जगह जाम लगने की स्थिति से निजात मिल सकेगी.लेकिन अधिकारियों को समय – समय पर मॉनिटरिंग कर आवागमन बाधित ना हो इस पर करना पड़ेगा.

scroll to top