Close

अजय देवगन की Drishyam 3 की टीम को मिली कानूनी चेतावनी, मलयालम और हिंदी के मेकर्स में बढ़ा टकराव?

Advertisement Carousel

 



एंटरटेनमेंट न्यूज़। अजय देवगन की ‘दृश्यम’ फिल्म, मलयालम भाषा में इसी नाम से बनी मूवी का हिंदी वर्जन है। साउथ में इस फ्रेंचाइजी के हीरो मोहनलाल हैं।साल 2022 में ‘दृश्यम 2’ आई थी और अब फैंस को इसके तीसरे पार्ट का इंतजार है। पर इससे पहले ही ऐसा लग रहा है कि साउथ और बॉलीवुड मेकर्स के बीच कानूनी टकराव होने वाला है!

ओरिजनल ‘दृश्यम’ के राइटर और निर्देशक जीतू जोसेफ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि पहले ये प्लानिंग हुई थी कि हिंदी और मलयालम वर्जन को एक साथ शूट किया जाएगा, लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया।’

हिंदी की टीम पहले करना चाहती थी शूटिंग!
जीतू जोसेफ ने आगे कहा, ‘फिर जानकारी मिली कि हिंदी वर्जन की टीम पहले शूटिंग शुरू करना चाहती है, जबकि अभी स्क्रिप्ट और निर्माण को लेकर फाइनल सहमति नहीं बनी है।’

उन्होंने साफ कहा, ‘अगर अजय देवगन की हिंदी वर्जन वाली टीम आगे बढ़ने की कोशिश करती है तो ये मामला कानूनी कार्रवाई हो सकता है। इसलिए फिलहाल उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं।’

इससे पहले जीतू जोसेफ ने बताया था कि उन्होंने ‘दृश्यम 3’ का क्लाइमैक्स पूरा कर लिया है। इसके लिए वो काफी समय से दबाव में थे। काम में बिजी होने के कारण वो देर रात लगभग साढ़े 3 बजे बैठकर ‘दृश्यम’ की स्क्रिप्ट का काम पूरा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस साल अक्टूबर में मलयालम वर्जन की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है।

लगा एक और झटका
इससे पहले एक रिपोर्ट आई थी कि मोहनलाल की ‘दृश्यम 3’ को ऑरिजनल मलयालम भाषा और हिंदी भाषा में पैन इंडिया एकसाथ रिलीज किया जाएगा। अगर ऐसा होता है कि अजय को बड़ा झटका लगेगा। शायद यही वजह है कि तीसरे पार्ट के हिंदी वर्जन को मलयालम वर्जन से बिल्कुल अलग बनाने पर विचार हो रहा था। पर इसको लेकर अभी सिर्फ दावा किया जा रहा है।

scroll to top