#प्रदेश

वरिष्ठ फोटोग्राफर विनय शर्मा नहीं रहे,65 की उम्र में ली अंतिम सांस

Advertisement Carousel

रायपुर। प्रदेश के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट विनय शर्मा का आज शाम निधन हो गया। वे गैलेक्सी रेजिडेंसी, अमलीडीह रायपुर के निवासी थे और लगभग 65 वर्ष के थे। अंतिम संस्कार उनके पुत्र के आने के बाद किया जाएगा।



विनय शर्मा ने दैनिक देशबन्धु और दैनिक भास्कर ,नईदुनिया जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं। वे पत्रकारिता जगत में अपनी प्रतिबद्धता, सौम्यता और उत्कृष्ट फोटोग्राफी के लिए विशेष रूप से पहचाने जाते थे।

वे श्रीमती अपराजिता शर्मा के पति, अमित शर्मा एवं अमृता के पिता, तथा प्रसिद्ध उद्घोषक कमल शर्मा के अनुज थे।उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति पहुँची है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।