रायपुर । कृष्ण मित्र फाउंडेशन के तत्वाधान में हरेली के अवसर पर 24 जुलाई 2025 गुरुवार को लड़कियों और महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं सरजू बांधा गार्डन, टिकरापारा रायपुर में कराया जा रहा है। प्रतियोगिताएं जो महिलाओं के लिए है जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे।
सावन सुन्दरी
नींबू दौड़
जलेबी दौड़
कुर्सी दौड़
गेड़ी दौड़
जनउला
छत्तीसगढ़ी वेशभूषा
छत्तीसगढ़ी नृत्य
छत्तीसगढ़ी गायन
छत्तीसगढ़ी व्यंजन
प्रतियोगिता में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल,नगर निगम महापौर श्रीमती मीनल चौबे में अतिथि होंगी । रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी , खाद्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव,नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर,पार्षद बद्री प्रसाद गुप्ता, पार्षद प्रमोद साहू सभी छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कृष्ण मित्र फाउंडेशन के अध्यक्ष माधव लाल यादव ने बताया कि उक्त अवसर पर एकल और सामूहिक नित्य भी बच्चों का होगा।प्रतियोगिता दोपहर 2:00 से प्रारंभ होगी जो शाम तक चलेगी ।प्रतियोगिता के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है सभी प्रतिभागियों को हरे रंग का वस्त्र धारण करना होगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए श्रीमती हेमलता मंजू यादव, संगीता गिलहरे,सीमा बागडे ,माया मितानिन, संतोषी साहू,माधव लाल यादव, गोवर्धन झंवर, से मोबाईल नंबर 9575003333 पर संपर्क किया जा सकता है।