आज श्रावण अधिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, परिध योग, बलव करण और रविवार दिन है. आज सावन अधिक मास की स्कंद षष्ठी व्रत है. आज पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग है. रवि योग और अमृत सिद्धि योग आज शाम 07:47 बजे से कल सुबह 05:38 बजे तक हैं. सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए कार्य सफल सिद्ध होते हैं. स्कंद षष्ठी के दिन व्रत रखते हैं और शिव पुत्र कार्तिकेय की पूजा करते हैं. भगवान स्कंद के आशीर्वाद से भय से मुक्ति और आरोग्य का आशीर्वाद मिलता है. दक्षिण भारत में भगवान कार्तिकेय को स्कंद कहते हैं. यह व्रत मुख्यतया दक्षिण भारत में अधिक प्रसिद्ध है.
आज रविवार को सूर्य पूजा करते हैं. प्रात: स्नान करने के बाद लाल वस्त्र पहनें. फिर एक लोटे में पानी भर लें. उसमें लाल चंदन, लाल फूल और गुड़ डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. सूर्य मंत्र का जाप करें. इससे आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होगी. इससे पिता का सहयोग प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा. यदि राजनीति से जुड़े हैं तो सूर्य के प्रबल होने पर कोई बड़ा पद प्राप्त होगा. सूर्य के कमजोर होने से व्यक्ति को सफलता नहीं मिलती है और पिता से संबंध खराब रहता है. आज सूर्य पूजा के समय आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. सूर्य चालीसा और रविवार व्रत कथा पढ़ें. रविवार व्रत रखते हैं तो नमक का सेवन न करें. आज के पंचांग से जानते हैं सूर्योदय, चंद्रोदय, शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल आदि.