Close

Sarguja : हरेली तिहार के दिन कृषक दंपत्ति की करंट लगने से दर्दनाक मौत, खेत में गए थे काम करने

Advertisement Carousel

सरगुजा। सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुडेसा अवराडुगू में आज हरेली तिहार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां खेत में काम करने गए किसान दंपती की बिजली के करंट से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब खेत में पानी कम होने की वजह से पति ने पंप चालू करने के लिए तार जोड़ने की कोशिश की।मृतकों की पहचान करीमन साय गोंड, उम्र 56 वर्ष, और उनकी पत्नी दिलकुवंर गोंड, उम्र 52 वर्ष, के रूप में हुई है।



प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, करीमन साय ने घरेलू बिजली कनेक्शन से पंप के लिए तार जोड़ने की कोशिश की। जैसे ही उन्होंने तार जोड़ा, उन्हें तेज करंट लगा और वे तार से चिपक कर जमीन पर गिर पड़े। खेत गीला होने के कारण करंट वहां तक फैल गया और पास खड़ी उनकी पत्नी दिलकुवंर भी उसकी चपेट में आ गईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

गांव में पसरा मातम
इस हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और बिजली विभाग को दी। गांधीनगर पुलिस और बिजली विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

scroll to top