रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए छत्तीसगढ़ से बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश बैस का नाम प्रस्तावित किया है। बैज ने पत्र में यह उल्लेख किया कि छत्तीसगढ़ ने भारतीय जनता पार्टी को कई बार भारी समर्थन दिया है, लेकिन फिर भी राज्य को केंद्र सरकार में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ के नेताओं को उपराष्ट्रपति पद पर प्राथमिकता मिलनी चाहिए, खासकर जब हमारे राज्य का कई बार समर्थन किया गया है। रमेश बैस, जो सात बार सांसद रह चुके हैं और विभिन्न राज्यों के राज्यपाल रह चुके हैं, उपराष्ट्रपति पद के लिए सक्षम उम्मीदवार हैं।”
बैज ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 10 सांसदों को किसी भी महत्वपूर्ण पद पर प्रतिनिधित्व नहीं मिला, और उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि राज्य के सांसदों को उचित स्थान दिया जाए।