Close

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री खट्टर से क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने सौर ऊर्जा परियोजनाओं के संबंध में नई दिल्ली में की बैठक

० प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अध्यक्ष क्रेडा द्वारा किया जा रहा विशेष प्रयास
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अग्रसर है एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के राज्य में अक्षय ऊर्जा में लक्षित विज़न को पूर्ण करने हेतु शुक्रवार को भारत सरकार के कैबिनेट ऊर्जा मंत्री, मनोहर लाल खट्टर, एवं केन्द्रीय आवास एंव शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू, के साथ क्रेडा के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी की छत्तीसगढ़ में सौर ऊर्जा से संबंधित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में सार्थक बैठक हुई। प्रदेश में कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार की ’’प्रधानमंत्री कुसुम योजना’’ के कंपोनेंट – ’’बी’’ अंतर्गत 20,000 सोलर पंप स्वीकृत करने का आग्रह किया गया। साथ ही अन्य सौर परियोजनाओं  के स्थापना एवं विस्तार पर केन्द्र शासन से आवश्यक सहयोग करने का निवेदन किया गया। माननीय केन्द्रीय मंत्री खट्टर ने सहजता से सारे विषयों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर निर्णय करने हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर केन्द्रीय आवास एंव शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू, एवं ऊर्जा विभाग भारत सरकार के प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहे।
scroll to top