Close

अमेरिका के मिशिगन में वॉलमार्ट सुपरस्टोर में लोगों पर चाकू से हमला, 11 लोग घायल, पुलिस ने संदिग्ध को किया अरेस्ट

Advertisement Carousel

मिशिगन। अमेरिका में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस बार मिशिगन राज्य के वॉलमार्ट में यह घटना घटी। न्यूयॉर्क टाइम्स ने मिशिगन राज्य पुलिस के हवाले से बताया कि शनिवार दोपहर (स्थानीय समयानुसार) मिशिगन के ट्रैवर्स सिटी के पास एक वॉलमार्ट में चाकूबाजी की घटना में कम से कम 11 लोग घायल हो गए।



द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, मुनसन हेल्थकेयर की मुख्य संचार अधिकारी मेगन ब्राउन के हवाले से, सभी 11 पीड़ितों का ट्रैवर्स सिटी के मुनसन मेडिकल सेंटर में इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि अस्पताल में घायलों की चोटों की गंभीरता का आकलन चल रहा है।

राज्य पुलिस ने बताया कि एक संदिग्ध को शाम 6 बजे (स्थानीय समयानुसार) के तुरंत बाद हिरासत में ले लिया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बारे में जानकारी सीमित है। उन्होंने निवासियों से वॉलमार्ट और आस-पास के व्यवसायों से दूर रहने का भी आग्रह किया क्योंकि स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

 

scroll to top