रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, सूदखोर और फरार परदेसिया हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर के ऑफिस को तोड़ने के लिए निगम की टीम पहुंची और उनके ऑफिस पर बुलडोजर कार्रवाई की। निगम की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। बताया जा रहा है कि, रोहित तोमर ने अपनी पत्नी के नाम पर ऑफिस खोल रखा था और यहीं से सूदखोरी का काम करता था। बता दें कि, परदेसिया बदमाश तोमर बंधुओं का घर और ऑफिस भाटागांव के साईं नगर में स्थित है। निगम की टीम ने तोमर बंधुओं के दफ्तर पर बुलडोजर चलाया है। इस दौरान पुलिस और निगम की टीमें अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंची थी। इस कार्रवाई के बाद पुलिस की टीम ने तोमर बंधुओं की तलाश तेज कर दी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रोहित और उसका भाई वीरेंद्र तोमर लंबे समय से फरार चल रहे हैं। दोनों भाइयों पर सूदखोरी, ममारपीट समेत कई गंभीर धाराओं में अलग-अलग थानों में मामले दर्ज है। शिकायतें दर्ज होने के बाद से ही दोनों भाई फरार चल रहे हैं। पुलिस लगातार दोनों भाइयों की तलाश में जुटी हुई है। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर की पत्नियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा था।