Close

बैंकॉक के बाज़ार में हुई फायरिंग, 6 लोगों की गई जान, शूटर ने भी की आत्महत्या

Advertisement Carousel

इंटरनेशनल न्यूज़ । सोमवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शहर के प्रसिद्ध ओर तो को बाज़ार में हुई गोलीबारी में कम से कम 6 लोगों की जान चली गई है। मृतकों में वह बंदूकधारी भी शामिल है जिसने वारदात को अंजाम देने के बाद आत्महत्या कर ली।



मेट्रोपॉलिटन पुलिस ब्यूरो के उपायुक्त चारिन गोपट्टा ने बताया कि घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया।

बैंकॉक के अस्पतालों की निगरानी करने वाले इरावन इमरजेंसी मेडिकल सेंटर के अनुसार कृषि उत्पाद और स्थानीय खाद्य पदार्थ बेचने वाले ओर तो को बाज़ार में हमलावर बंदूकधारी ने चार सुरक्षा गार्डों और एक महिला की हत्या कर दी। यह बाज़ार अपने ताजे उत्पादों और स्थानीय व्यंजनों के लिए जाना जाता है और आमतौर पर यहां काफी भीड़ रहती है।

गोलीबारी की सटीक वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद बाज़ार को सील कर दिया गया है और फोरेंसिक टीमें घटनास्थल पर सबूत जुटा रही हैं।

इस घटना ने बैंकॉक जैसे शांत माने जाने वाले शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन लोगों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहा है।

 

scroll to top