० क्रेडा की छवि को धूमिल करने की साजिश, क्रेडा में कार्यरत् इकाईयों ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन -शिकायत आधारहीन और फर्जी
रायपुर। मुख्यमंत्री कार्यालय को हाल ही में भेजे गए एक आवेदन में छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊजा र्विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी के खिलाफ शिकायत की गई थी। इस फर्जी और निराधार शिकायत में दावा किया गया कि क्रेडा के अध्यक्ष द्वारा अवैध रूप से राशि की मांग ठेकेदारों से की गई है। इस पर क्रेडा मे कार्यरत् सभी इकाईयों द्वारा एकजुट होकर इसका पुरजोर विरोध करते हुए माननीय मुख्यमंत्री, छ.ग. शासन को उक्त झूठी शिकायत का खंडन का ज्ञापन प्रेशित किया गया है जिसमें यह लेख किया गया है कि यह शिकायत पूर्णतः झूठी, भ्रामक और तथ्यहीन है। क्रेडा में कार्यरत् सभी इकाईयों द्वारा स्पष्ट किया है कि शासन को की गई उक्त शिकायत में ना तो किसी आवेदनकर्ता का नाम स्पष्ट किया गया है और ना ही कोई संपर्क विवरण दिया गया है, अपितु उक्त ओवदन से यह भी प्रतीत होता है कि विभिनन रूप से किये गये हस्ताक्षर भी केवल एक ही व्यक्ति द्वारा किया गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह किसी द्वेषपूर्ण मानसिकता से प्रेरित है। इन सभी इकाईयों द्वारा यह भी लेख किया गया है कि हमारा संगठन क्रेडा में कार्यरत् समस्त ठेकेदार इकाईयों का एकमात्र संगठन है तथा हमें माननीय अध्यक्ष महोदय, क्रेडा पर पूरी आस्था एवं विश्वास है कि वे क्रेडा जैसी प्रतिष्ठित संस्था की उन्नति एवं राज्य में संस्था के योगदान को ऊॅंचाई पर ले जाने में अपने अनुभवों का लाभ पहुचायेंगे।
उपरोक्त शिकायत में दर्शित बातों का स्पष्ट रूप से खण्डन करते हुए इकाईयों द्वारा शासन के संज्ञान में यह तथ्य लाया गया है कि शिकायत में दी गई जानकारी अनुचित, निराधार एवं पूर्णतः असत्य है एवं शिकायती पत्र में आवेदनकर्ताओं के स्पष्ट नाम या पता नहीं हैं, जिससे यह प्रमाणित है कि किसी शरारती तत्व के द्वारा अध्यक्ष महोदय, क्रेडा की छवि को खराब करने अथवा अन्य कारणों से ऐसी झूठी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित की गई है, एवं इस शिकायत का उद्देश्य संस्था के लोकप्रिय अध्यक्ष और संगठन की साख को ठेस पहुँचाना ही है।
भूपेंद्र सवन्नी : एक निस्वार्थ नेतृत्व की मिसाल
क्रेडा (CREDA) के वर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी न केवल क्रेडा के प्रशासनिक मुखिया हैं, बल्कि वह उस प्रतिबद्ध नेतृत्व का प्रतीक हैं, जिसने संगठन को नई ऊर्जा, पारदर्शिता और समर्पण के साथ आगे बढ़ाया है। उनके नेतृत्व में क्रेडा ने राज्य में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है, जिससे न केवल गाँव-गाँव रोशन हुआ है बल्कि हजारों लोगों को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में नई राह मिली है।उल्लेखनीय है कि क्रेडा के अध्यक्ष श्री सवन्नी द्वारा शासन के विभिन्न विभागों के मुखियाओं और प्रशासनिक अधिकारियों से सतत् संपर्क करर क्रेडा की योजनाओं को आगे बढ़ाने और नवीन योलनाओं के सृजन हेतु सतत् रूप से प्रयास किये जा रहे हैं।
हाल ही में उनके विरुद्ध की गई झूठी और आधारहीन शिकायत ने एक बार फिर यह साबित किया कि जब कोई व्यक्ति ईमानदारी, निष्ठा और जनहित के लिए खड़ा होता है, तो असत्य ताकतें उसे बदनाम करने की कोशिश करती हैं। लेकिन सच्चाई की बुनियाद पर खड़ा नेतृत्व कभी डगमगाता नहीं।
श्री सवन्नी का क्रेडा में हर स्तर पर विश्वास और समर्थन है। वह केवल एक अध्यक्ष नहीं, बल्कि हर कार्यकर्ता के प्रेरणास्त्रोत, हर गाँव में बिजली पहुँचाने वाले योद्धा, और हर कर्मचारी के विश्वास के स्तंभ हैं। उनका उद्देश्य कभी व्यक्तिगत नहीं रहा, उनका एकमात्र संकल्प रहा है “हर छत्तीसगढ़वासी तक स्वच्छ, सस्ती और टिकाऊ ऊर्जा पहुँचना।“
आज जब झूठी शिकायतों के माध्यम से उनके समर्पण पर प्रश्नचिह्न लगाने का प्रयास किया गया, तब सच्चाई ने स्वयं सामने आकर उत्तर दिया, और यह साबित कर दिया कि भूपेंद्र सवन्नी जैसे जनप्रतिनिधि की निष्ठा पर कोई प्रश्न नहीं उठाया जा सकता।