Close

आज का इतिहास 30 जुलाई : 1909 में आज ही के दिन राइट ब्रदर्स ने सेना के लिए बनाया था पहला विमान

30 जुलाई का इतिहास काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि 1909 में 30 जुलाई के दिन ही राइट ब्रदर्स ने सेना के लिए पहला विमान बनाया था। 1932 में आज ही के दिन अमेरिका के लास एंजिल्स में 10वें आधुनिक ओलंपिक खेल की शुरुआत हुई थी।

2000 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल द्वारा खाली किए क्षेत्रों में शांति सेना की तैनाती शुरू की थी। 2002 में 30 जुलाई के दिन ही कनाडा ने अलकायदा सहित 7 संगठनों को आतंकवादी संगठन घोषित किया था।

30 जुलाई का इतिहास (30 July Ka Itihas) इस प्रकार हैः
2012 में आज ही के दिन भारत में पावर ग्रिड की बड़ी खराबी के कारण 30 करोड़ लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा था।
2010 में 30 जुलाई के दिन ही सायना नेहवाल (बैडमिंटन) को राजीव गांधी खेल रत्न, सुनील छेत्री (फुटबॉल), झूलन गोस्वामी (क्रिकेट), राजीव तोमर (कुश्ती) सहित 15 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी।
2007 में आज ही के दिन चीनी वैज्ञानिकों ने झेंगझाऊ में लगभग 50 लाख साल पुरानी चट्टानों की खोज की थी।
2002 में 30 जुलाई के दिन ही कनाडा ने अलकायदा सहित 7 संगठनों को आतंकवादी संगठन घोषित किया था।
2000 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल द्वारा खाली किए क्षेत्रों में शांति सेना की तैनाती शुरू की थी।
1989 में 30 जुलाई के दिन ही चिली ने अपने संविधान में संशोधन किया था।
1982 में आज ही के दिन सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया था।
1957 में 30 जुलाई के दिन ही एक्सपोर्ट रिस्क इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (प्राइवेट) लिमिटेड की स्थापना हुई थी।
1932 में आज ही के दिन अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 10वें आधुनिक ओलंपिक खेल की शुरुआत हुई थी।
1909 में 30 जुलाई के दिन ही राइट ब्रदर्स ने सेना के लिए पहला विमान बनाया था।
1836 में आज ही के दिन अमेरिका के हवाई में अंग्रेजी भाषा का पहला अखबार प्रकाशित हुआ था।

30 जुलाई का इतिहास (30 July Ka Itihas) – जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति
1923 में 30 जुलाई के दिन ही 20वीं सदी के चिंतक, इतिहासवेत्ता और सौंदर्यशास्त्री गोविन्द चंद्र पांडे का जन्म हुआ था।
1947 में आज ही के दिन हॉलीवुड अभिनेता और कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर आरनोल्ड श्वार्जनेगर का जन्म हुआ था।
1886 में आज ही के दिन भारत की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता और पद्म भूषण सम्मानित मुत्तू लक्ष्मी रेड्डी का जन्म हुआ था।

30 जुलाई को हुए निधन
1771 में आज ही के दिन 18वीं शताब्दी के प्रसिद्ध अंग्रेज़ी कवि थॉमस ग्रे का निधन हुआ था।

scroll to top