पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ के कसालियां इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए. सूत्रों के अनुसार, दोनों आतंकी बीती रात सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आए थे. लश्कर-ए-तैयबा लंबे समय से पहलगाम और अन्य क्षेत्रों में आतंकियों को सीमा पार कराने की कोशिश में जुटा है. सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन शुरू किया. इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान और अन्य विवरणों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.
हाल के दिनों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया है. दो दिन पहले ही ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले के मुख्य आरोपी को मार गिराया था. श्रीनगर के डाछीगाम जंगलों के पास चलाए गए आतंक विरोधी ऑपरेशन महादेव के दौरान सुरक्षा बलों को विदेशी साजिश के पुख्ता सबूत मिले थे.
बताते चलें कि पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा को सुरक्षा बलो ने 2 दिन पहले मार गिराया था. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, हाशिम मूसा पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) में पैरा कमांडो के रूप में ट्रेनिंग ले चुका था. उसके बाद उसने लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होकर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देना शुरू किया. बताया जाता है कि उसने सितंबर 2023 में भारत में प्रवेश किया और फिर से दक्षिण कश्मीर में अपने आतंकवादी अभियान शुरू किए.