Close

जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों के लिए निशुल्क इलाज एवं भोजन की रहेगी व्यवस्था

Advertisement Carousel

० सीएमएचओ ने जिला अस्पताल, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश



गरियाबंद। गरियाबंद जिले के जिला अस्पताल, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों के निशुल्क इलाज की सुविधा के साथ मरीज के साथ उनके परिजनों के लिए भी भोजन की व्यवस्था रहेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पीवीटीजी परिवारों के लिए इलाज एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इससे जिले के कमार एवं भूंजिया परिवार लाभान्वित होंगे।

उन्हें विशेष सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। उल्लेखनीय है कि सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति समाज कल्याण समिति के द्वारा इस संबंध में पत्र प्रस्तुत किया गया था। सीएमएचओ ने उक्त पत्र अनुसार संज्ञान लेते हुए प्रावधानों के तहत् जिला गरियाबंद के जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष पिछड़ी जनजाति (पहाड़ी कोरवा, बैगा,, कमार, अबुझमाड़िया, बिरहोर, भुजिया, पण्डो) के मरीजों एवं उनके परिजनों को विशेष तौर पर निःशुल्क ईलाज सह भर्ती मरीजों सहित समस्त परिजनों का भोजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थापन अपने स्तर पर किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ गार्गी यदु पाल ने जिले के सिविल सर्जन, सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को पत्र जारी कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

scroll to top