#crime #राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में बड़ी घटना : जयपुर से मुंबई जा रही चलती ट्रेन में गोलीबारी, RPF के एक जवान और 3 यात्रियों की मौत

Advertisement Carousel

नेशनल न्यूज़। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान ने सोमवार को महाराष्ट्र में पालघर रेलवे स्टेशन के समीप एक ट्रेन में सवार चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने बताया कि जवान ने अपने स्वचालित हथियार से गोलियां चलाकर ट्रेन में सवार एक अन्य RPF जवान तथा तीन यात्रियों की हत्या कर दी।



यह ट्रेन जयपुर से मुंबई आ रही थी। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से पालघर की दूरी करीब 100 किलोमीटर है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।