Close

छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ़्तार पड़ी धीमी, 31 जुलाई के बाद होगी बारिश में कमी, फिर बदलेगा मौसम

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की गति धीमी हो गई है। बीते 48 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश की गतिविधियों में कमी आई है। बस्तर और रायपुर संभाग के कुछ हिस्सों को छोड़ दिया जाए तो बाकी क्षेत्रों में जोरदार बारिश नहीं हुई।



भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों—कबीरधाम ,राजनांदगांव ,बालोद ,दुर्ग ,बेमेतरा ,धमतरी ,रायपुर,बलौदाबाजार ,महासमुंद और गरियाबंद में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों के लिए यलो अलर्टघोषित किया गया है, जिससे सतर्कता जरूरी हो गई है।

28 जुलाई तक प्रदेश में 603 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। 29 जुलाई को यह आंकड़ा 611.5 मिमी और 30 जुलाई को 623 मिमी तक पहुंचा। इसका अर्थ है कि 28 और 30 जुलाई के बीच महज 20 मिमी बारिश हुई है। यानी बारिश की रफ्तार ठहर सी गई है।

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 31 जुलाई के बाद बारिश की तीव्रता में और गिरावट आएगी। हालांकि राहत की बात यह है कि अगस्त की शुरुआत में फिर से प्रदेश के कई इलाकों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

इस जुलाई में अब तक कुल 453 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 25 से 29 जुलाई तक अकेले 153 मिमी बारिश हुई। पिछले दस वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो केवल दो बार जुलाई में 400 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। यह दर्शाता है कि इस बार की जुलाई सामान्य से बेहतर रही, लेकिन बीते कुछ दिनों से रुकी बारिश ने चिंता बढ़ा दी है।

 

scroll to top