Close

अगस्त के पहले दिन मिली खुशखबरी ,एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, नई कीमतें आज से लागू

Advertisement Carousel

दिल्ली। 1 अगस्त 2025 से देश में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 33.50 रुपए की कटौती की गई है। अब दिल्ली में यह सिलेंडर 1,665 रुपए से घटकर 1,631.50 रुपए का हो गया है। यह लगातार पांचवां महीना है जब ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए हैं। इससे पहले जुलाई में 58.50 रुपए, जून में 24 रुपए, मई में 14.50 रुपए और अप्रैल में 41 रुपए की कटौती की गई थी।



हालांकि, घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे घरेलू उपभोक्ताओं के लिए दाम स्थिर बने रहेंगे, जो आम जनता के बजट के लिए राहत की बात है।
कमर्शियल गैस सिलेंडर के सस्ते होने से होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, कैटरिंग और छोटे व्यापारियों को सीधा फायदा मिलेगा, क्योंकि ये सेक्टर बड़ी मात्रा में कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। इस राहत से फूड सर्विस इंडस्ट्री की लागत में कुछ कमी आ सकती है।

OMCs का कहना है कि कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी के दाम और टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव पर आधारित होते हैं। कीमतों की समीक्षा हर महीने की शुरुआत में की जाती है।

 

scroll to top