#प्रदेश

शिक्षा महाविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम के तहत हुआ वृक्षारोपण

Advertisement Carousel

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में “एक पेड़ मॉ के नाम पर लगाने के आव्हान पर आज ” विकास शिक्षा महाविद्यालय डूमरतराई के छात्रों व अध्यापकों ने वृक्षारोपण किया।



पर्यावरण संरक्षण के महत्व व आवश्यकता को देखते हुए विकास शिक्षा महाविद्यालय के छात्रों व अध्यापकों ने महाविद्यालय परिसर में अजय तिवारी अध्यक्ष महन्त लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय एवं डॉ. सुरेश शुक्ला अध्यक्ष विकास शिक्षण संस्थान के आतिथ्य में महाविद्यालय परिसर में आम व जामुन के पौधे अपनी-अपनी माता जी के नाम लगाए ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यापकगण श्रीमती संगीता दुबे, अनुकृति शुक्ला, हिमलता साहू, वर्षा अग्रवाल, डेनिता साहू, वंदना यदु, खुशबू बाला, डोलेश्वरी होता, उमेश साहू बृजेश कुमार एवं छात्राध्यापकगण आरजू तिर्की, जागृति साहू, निशा, प्रीति डहरिया, पूनम, सीतेश्वरी, वीणा, चेतना विजयलक्ष्मी, लिलेश्वरी, हिमांशु, गुलशन, निरज हमेश्वर, राहुल, तिलक सूरज संदीप मोनिका प्रियंका, रूपाली, पद्मनावा, तन्मयआशुतोष जिज्ञासा महेश्वर, निलेश, पायल एवं अन्य वृक्षा रोपण में उपस्थित थें।