Close

सावन शिवरात्रि आज, सर्वार्थ सिद्धि योग का बन रहा दुर्लभ संयोग, शिवालयों में लगेगा श्रद्धालुओं का रेला

 

गरियाबंद। सावन भगवान शिव का प्रिय महीना होने के साथ ही उनकी भक्ति, आराधना और उपासना का पवित्र माह भी है, जिसके चलते शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा है। आज 02 अगस्त को सावन शिवरात्रि का पर्व है, सावन माह में आने वाली शिवरात्रि का विशेष महत्व है। ज्योतिषियों के अनुसार, इस बार सावन शिवरात्रि का पर्व बेहद खास है, क्योंकि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन शिवरात्रि पर की गई पूजा–अर्चना और जलाभिषेक से पुण्यदायी फल की प्राप्ति होती है।

सावन के पवित्र माह में हर कोई शिव की भक्ति में रमे हुए हैं, ऐसे में सावन शिवरात्रि के पर्व पर शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलेगा। मालूम हो कि गरियाबंद के ग्राम मरौदा में विश्व का विशालतम प्राकृतिक स्वयंभू शिवलिंग भगवान भूतेश्वरनाथ महादेव विराजमान है, बताया जाता है कि इस शिवलिंग का आकार हर साल बढ़ते ही जा रहा है। जिससे की लोगों की आस्था और विश्वास शिवलिंग के प्रति लगातार बढ़ते ही जा रहा है।

scroll to top