#crime #प्रदेश

CG Crime : राजधानी में स्कूल बिल्डिंग के पीछे पेड़ से लटका मिला नाबालिग का शव, इलाके में सनसनी

Advertisement Carousel

रायपुर। राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र में स्कूल बिल्डिंग के पीछे नाबालिग का पेड़ पर लटका हुआ शव मिला. घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है.



जानकारी के मुताबिक, विधानसभा इलाके में स्कूल बिल्डिंग के ठीक पीछे पेड़ पर नाबालिग का रस्सी से लटका हुआ शव मिला है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि मृतक पास के गांव का ही है. वहीं पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या प्रतीत होने की बात कही है. पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.