Close

PM-KISAN योजना की 20वीं किस्त जारी:वाराणसी से पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान, 9.7 करोड़ किसानों को मिलेगी ‘सम्मान निधि’

Advertisement Carousel

दिल्ली। देश के करोड़ों किसानों के लिए एक बड़ी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी के बनौली गाँव से ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ (पीएम किसान) योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी है। इस मौके पर देशभर के 9.7 करोड़ से ज़्यादा किसानों के बैंक खातों में सीधे ₹20,500 करोड़ की आर्थिक सहायता ट्रांसफर की गई। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजी गई, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है।



पीएम-किसान योजना: छोटे किसानों की ‘जीवन रेखा’
फरवरी 2019 में शुरू की गई यह केंद्र सरकार की योजना, छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक मदद के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6,000 की सहायता तीन बराबर किस्तों में दी जाती है।
कुल ट्रांसफर: योजना की शुरुआत से लेकर अब तक (20वीं किस्त को मिलाकर), किसानों के खातों में कुल ₹3.69 लाख करोड़ से ज़्यादा की राशि सीधे ट्रांसफर की जा चुकी है।
पिछली किस्त: इससे पहले, 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को भागलपुर, बिहार से जारी की गई थी, जिसमें 9.8 करोड़ किसानों को ₹22,000 करोड़ से ज़्यादा की राशि मिली थी।
यह योजना उन 85% किसानों के लिए एक ‘जीवन रेखा’ की तरह काम करती है, जिनके पास दो हेक्टेयर से कम ज़मीन है। यह पैसा बुवाई या कटाई जैसे मुश्किल समय में किसानों को राहत देता है।

‘डिजिटल इंडिया’ का सफल उदाहरण
पीएम-किसान योजना की सबसे बड़ी खासियत इसका पूरी तरह डिजिटल होना है। जनधन अकाउंट, आधार और मोबाइल फोन के ज़रिए यह योजना देश के हर कोने में तेज़ी और पारदर्शिता से काम करती है। किसान खुद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, ज़मीन का रिकॉर्ड डिजिटल तरीके से वेरिफाई होता है और पैसा सीधे उनके खाते में पहुँचता है।

इस योजना से प्रेरित होकर सरकार ने कुछ नई डिजिटल पहलें भी शुरू की हैं, जैसे ‘किसान ई-मित्रा’, जो एक वॉइस-बेस्ड चैटबॉट है और किसानों को उनकी भाषा में जानकारी देता है, और ‘एग्री स्टैक’, जो किसानों को व्यक्तिगत और समय पर सलाह देने वाला डिजिटल प्लेटफॉर्म है।

scroll to top