Close

महादेव कावरे ने रायपुर कमिश्नर का संभाला कार्यभार

Advertisement Carousel

रायपुर। आईएएस महादेव कावरे ने आज रायपुर संभाग के कमिश्नर का कार्यभार संभाल लिया। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर श्री कावरे का स्वागत किया।



श्री कावरे ने कार्यभार संभालने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली और दफ्तर का निरीक्षण भी किया। श्री कावरे इसके पहले संचालक कोष एवम लेखा थे। श्री कावरे दुर्ग संभाग के कमिश्नर भी रह चुके हैं। श्री कावरे आयुक्त आबकारी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

scroll to top