Close

आरबीआई से 68 लाख रुपए का क्लेम दिलवाने का झांसा देकर साइबर फ्रॉड ने डॉक्टर से की 14 लाख की ठगी

भिलाई । ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिरों ने भिलाई के एक डॉक्टर को आरबीआई से 68 लाख रुपए का क्लेम दिलवाने का झांसा देकर उससे 14 लाख 60 हजार 647 रुपये की ठगी की है। पीड़ित ने भिलाई नगर थाना में घटना की रिपोर्ट की। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की है।

पुलिस ने बताया कि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास वर्मा ठगी के शिकार हुए हैं। वर्ष 2023 में उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया था, जिसने अपना नाम रवि झा बताया था और खुद को पुणे का निवासी बताया था। आरोपी ने पीड़ित चिकित्सक से कहा कि वो उनके पुराने बीमा पालिसी के एवज में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से अच्छी खासी राशि दिलवा देगा।

आरोपियों की बातों में आ गया डॉक्टर
आरोपियों की बातों में आकर पीड़ित चिकित्सक ने विभिन्न किस्तों में उसे कुल 14 लाख 60 हजार 647 रुपए भेज दिए। आरोपी ने चिकित्सक विकास वर्मा की किसी बंसल और वेदप्रकाश अरोरा से भी बात करवाई थी। तीनों आरोपियों ने पीड़ित चिकित्सक को कुल 68 लाख रुपये का क्लेम दिलवाने का झांसा दिया था और उनसे ठगी की। भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

scroll to top