#धार्मिक #त्योहार-पर्व

आज शुक्रवार: व्रत से प्रसन्न होंगी माता लक्ष्मी, ग्रह दोष भी मिटेगा, देखें मुहूर्त

Advertisement Carousel

आज सावन अधिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि, मृगशीर्ष नक्षत्र, व्यघात योग, बव करण और शुक्रवार दिन है. आज व्रत रखने और माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. इस समय अधिक मास चल रहा है और इसके प्रतिनिधि देव भगवान विष्णु हैं. आज आप भगवान विष्णु का पंचामृत से अभिषेक करें और उसके लिए दक्षिणावर्ती शंख का उपयोग करते हैं तो आप पर माता लक्ष्मी बहुत ही प्रसन्न होंगी. आज के दिन माता लक्ष्मी की पूजा कमल का फूल, लाल गुलाब, कमलगट्टा, अक्षत्, सिंदूर, नारियल, पान, सुपारी, धूप, फल, नैवेद्य आदि अर्पित करते हुए करना चाहिए. घर के मुख्य द्वार पर माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए घी का दीपक जलाकर रखें. घर के लाइट्स भी जला दें. आपके घर माता लक्ष्मी का आगमन होगा.



माता लक्ष्मी को मखाने की खीर या फिर दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं. पूजा में शंख और पीली कौड़ियों का उपयोग करें. पीली कौड़ियां नहीं हैं तो सफेद कौड़ियों को हल्दी से रंग दें. श्रीयंत्र है तो उसका भी पूजन करें. यदि आप माता लक्ष्मी के साथ गणेश जी की पूजा करते हैं तो आपको अचल लक्ष्मी की प्राप्ति होगी. शुक्रवार के दिन व्रत रखने से कुंडली का शुक्र दोष दूर होगा. इसके लिए आपको शुक्र बीज मंत्र का जाप करना चाहिए. इसके अलावा आज सफेद कपड़े पहनें और इत्र का उपयोग करें. सफेद वस्त्र, चावल, दूध, सौंदर्य सामग्री, इत्र आदि का दान करते हैं तो शुक्र ग्रह मजबूत होगा. आज के पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त, राहुकाल, दिशाशूल आदि.

11 अगस्त 2023 का पंचांग
आज की तिथि – श्रावण (अधिक) कृष्णपक्ष एकादशी
आज का नक्षत्र – मृगशीर्ष
आज का करण – बव
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का योग – व्यघात
आज का वार – शुक्रवार
आज का दिशाशूल – पश्चिम

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:14:00 AM
सूर्यास्त – 07:15:00 PM
चन्द्रोदय – 25:48:00 AM
चन्द्रास्त – 15:37:59 PM
चन्द्र राशि – वृषभ

आज शुक्रवार: व्रत से प्रसन्न होंगी माता लक्ष्मी, ग्रह दोष भी मिटेगा, देखें मुहूर्त

Breakfast Recipe: सिंधी कोकी