रायपुर। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है। इस बार केंद्र सरकार राज्य से 86.5 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदेगी। केंद्र सरकार की तरफ से प्रदेश को कस्टम मिलिंग के लिए सहमति पत्र भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार अब तक राज्य से 61 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदी थी, लेकिन अब केंद्र सरकार राज्य से 86.5 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदेगी। इसके लिए केंद्र की तरफ से कस्टम मिलिंग के लिए राज्य को सहमति पत्र भेजा गया है। वहीं इस साल प्रदेश में 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है।