Close

पुलिस पदकों का ऐलान : असिस्टेंट कमांडेंट आनंद सिंह रावत को विशिष्ट सेवा के लिए मिलेगा राष्ट्रपति पदक

रायपुर। गृह मंत्रालय ने देशभर में पुलिस पदकों का ऐलान कर दिया है. इसके तहत छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों के लिए भी वीरता और विशिष्ट सेवा पदकों की घोषणा की गई है. इस साल छत्तीसगढ़ के कुल 25 पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा. इनमें आनंद सिंह रावत अस्सिटेंट कमांडेंट को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक, 9 पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक और 15 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा.

विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मी
मुख्यमंत्री के सचिव आईपीएस राहुल भगत
आईजी सुशील चंद्र द्विवेदी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिंज
उपपुलिस अधीक्षक गुरजीत सिंह ठाकुर
असिस्टेंट कमांडेंट प्रशांत श्रीवास्तव
कंपनी कमांडर प्रभु लाल कोमरे
सब इंस्पेक्टर द्वारका प्रसाद
प्रधान आरक्षक धर्म सिंह नरेटी
प्रधान आरक्षक रविंद्र कुमार ठाकुर

वीरता पदक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मी
वीरता के लिए दिए जाने वाले पुलिस पदकों की सूची में इस बार छत्तीसगढ़ के 15 पुलिसकर्मियों का नाम शामिल है. जिनके नाम इस प्रकार हैं.

इंस्पेक्टर शिशुपाल सिंह
सब इंस्पेक्टर निर्मला जांगड़े
हेड कांस्टेबल अमिया चीलमुल
हेड कांस्टेबल फुल्ला गोपाल
हेड कांस्टेबल तुलाराम कुर्मी
कांस्टेबल गोपाल बुद्ध
कांस्टेबल हेमंत आंदरिक
कांस्टेबल मोतीलाल राठौर
कांस्टेबल गोविंद सोढ़ी
कांस्टेबल सुकनु राम
कांस्टेबल मुन्ना काड़ती
कांस्टेबल कृष्णा गली
कांस्टेबल भीमां
कांस्टेबल धनीराम कोरसा
कांस्टेबल कृष्णा ताती

scroll to top