Close

MIC की बैठक : नल कनेक्शन पर हुआ बड़ा फैसला, अब जल और संपत्ति कर भुगतान करने वालों को मिलेगा निःशुल्क कनेक्शन

Advertisement Carousel

रायपुर। रायपुर नगर निगम मुख्यालय में आज महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में MIC की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्य एजेंडा अमृत मिशन के तहत अतिरिक्त नल कनेक्शन देने पर चर्चा हुई. वहीं बैठक में जल और संपत्ति कर देने वाले हितग्राहियों का परीक्षण कर निःशुल्क नल कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया है और बचे हितग्राहियों को नियमानुसार शुल्क लेकर ही नए नल कनेक्शन दिए जाएंगे. MIC की बैठक लगभग 1 घंटे तक चली जिसमें एमआईसी सदस्यों सहित उपायुक्त विनोद पांडेय, उपायुक्त राजेंद्र गुप्ता, मुख्य अभियंता राजेश शर्मा सहित जोन आयुक्त मौजूद रहे.



आज के बैठक में मैसूर और बंगलौर के अध्ययन भ्रमण से सीखे गए विषयों को रायपुर में लागू किए जाने पर भी चर्चा होनी थी. हालांकि निगम आयुक्त की अनुपस्थिति के कारण इन विषयों पर आज चर्चा नहीं हो सकी. इसमें ओपन प्रापर्टी के टैक्स का वन टाइम सेटलमेंट ,बीपीएल परिवारों के लिए सरकारी अस्पतालों में पहली बेटी के जन्म पर 20 हजार नगर निगम द्वारा जमा कराने साथ ही सफाई कर्मचारियों के लिए नाश्ता उपलब्ध कराना शामिल था. महापौर ढेबर का कहना है कि निगम का राजस्व निरंतर बढ़त में है और अब 400 करोड़ राजस्व वसूली पहुंचने वाली है. ऐसे में इतने पैसों का निगम क्या करेगी? हमारी इच्छा शक्ति है इन योजनाओं को सफल बनाना जो हम करके रहेंगे.

वहीं इस पर निगम के विपक्षी नेताओं की भी प्रतिक्रिया भी सामने आई. उपनेताप्रतिपक्ष मनोज वर्मा ने निगम की ओर से बच्चियों के लिए 20 हजार फिक्स्ड डिपाजिट करने पर सवाल उठाते हुए बच्चियों के लिए फिक्स्ड डिपाजिट और सफ़ाई कर्मचारियों को नाश्ता उपलब्ध कराने को महापौर का टिकट दावेदारी के लिए चुनावी स्टंट बताया है. उन्होंने कहा कि निगम के पास कर्मचारियों को देने के लिए पैसे नहीं है और महापौर 20 हज़ार फिक्स्ड डिपाजिट करवाने का दावा कर रहे है. यदि वन टाइम सेटलमेंट लागू करने से राजस्व बढ़ता भी है तो उसका उपयोग शहर के विकास कार्यों के लिए होगा. वर्तमान सरकार सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही नहीं हर पहली बच्ची को योजना के तहत पैसे दे रही है फिर शहर के विकास के लिए उपयोग में आने वाले पैसों का ऐसे खर्च करने के क्या मायने.

बता दें कि मैसूर और बंगलौर से अध्ययन भ्रमण कर लौटने के बाद महापौर एजाज ढेबर ने प्रेस वार्ता कर उक्त मुद्दों को एमआईसी की बैठक में प्रस्ताव लाकर चर्चा करने की बात कही थी. महापौर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगली एमआईसी की बैठक में इन सभी विषयों पर चर्चा होगी.

scroll to top