#प्रदेश

बड़ी खबर : चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा नहीं लड़ेंगे चुनाव

Advertisement Carousel

रायपुर। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की राजनीतिक गलियारे में उथल-पुथल चल रही है। ऐसे में कांग्रेस एक और बड़ा झटका लगा है। राजनीतिक गलियारों से मिल रही खबर के अनुसार वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पंकज शर्मा ग्रामीण विधानसभा से दावेदारी करेंगे।



पंकज शर्मा आज ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन देंगे। पंकज शर्मा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी हैं। वहीं सत्यनारायण शर्मा कांग्रेस से 7 बार के विधायक हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

वहीं, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के लिए रोडमैप बनाना शुरू कर दिया है. इसकी कमान संभाली है गृहमंत्री अमित शाह ने. अमित शाह ने पिछले महीने 5 जुलाई और 6 जुलाई को छत्तीसगढ़ में प्रदेश संगठन की बैठक की थी. सूत्रों के अनुसार पार्टी विधानसभा चुनाव में बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के ही मैदान में उतरेगी. हालांकि सूबे का चुनाव पार्टी के सबसे चेहरे पीएम मोदी और छत्तीसगढ़ में सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जाएगा.