#प्रदेश

ED Breaking: मनी लॉन्ड्रिंग मामला : ED ने 4 आरोपियों को कोर्ट में किया पेश

Advertisement Carousel

रायपुर। ईडी ने दो दिन पहले रायपुर के जिन कारोबारियों के यहां रेड की थी, उनमें से दो भाई अनिल, और सुनील दम्मानी के अलावा एएसआई चंद्रभूषण वर्मा व सतीश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी को बुधवार को दोपहर के बाद विशेष अदालत में पेश किया गया। ईडी पिछले 3 दिनों से रायपुर के अलावा भिलाई और दुर्ग में कारोबारियों के यहां रेड की थी।



ये रेड महादेव ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़े होने की वजह से हुई है। ईडी ने दो दिन की कड़ी पूछताछ के बाद कारोबारी अनिल, और सुनील दम्मानी के अलावा एएसआई चंद्रभूषण वर्मा व सतीश चंद्राकर उनके यहां जांच-पड़ताल चल रही है। एएसआई वर्मा डिस्ट्रीक्ट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो में पदस्थ था। उसे कुछ दिन पहले ही बीजापुर भेजा गया था। वर्मा की पुलिस में सिपाही से लेकर आईपीएस की तबादले में अहम भूमिका रहती रही है।