एसईसीएल मुख्यालय में नव-निर्मित बैडमिंटन हॉल का हुआ लोकार्पण

० हॉल, ओलंपिक में बैडमिंटन का पहला पदक जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी पद्मभूषण साइना नेहवाल को किया गया है समर्पित
बिलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय परिसर में आज दिनांक 24 अगस्त 2025 को नव-निर्मित बैडमिंटन हॉल का लोकार्पण किया गया।नए बैडमिंटन हॉल को भारतीय बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी एवं ओलंपिक में देश को पहला बैडमिंटन पदक दिलाने वाली महिला खिलाड़ी पद्मभूषण साइना नेहवाल के व्यक्तित्व एवं उनकी उपलब्धियों को समर्पित किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोल इंडिया ऑफिसर्स वाइव्स समिति (CILOWS) की अध्यक्षा एवं ‘प्रथम महिला कोल इंडिया परिवार’ श्रीमती पी विमला प्रसाद उपस्थित रहीं।
विशिष्ट अतिथियों के रूप में CILOWS उपाध्यक्षा – श्रीमती नंदिनी त्रिपाठी, श्रीमती निधि अग्रवाल, श्रीमती श्रीपर्णा घटक तथा श्रीमती रूपाली अग्रवाल उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में ‘श्रद्धा महिला मंडल’ की अध्यक्षा एवं प्रथम महिला एसईसीएल परिवार श्रीमती शशि दुहन, उपाध्यक्षा – श्रीमती अनीता फ्रैंकलिन, श्रीमती इप्सिता दास, श्रीमती हसीना कुमार एवं श्रीमती विनीता जैन सहित CILOWS तथा श्रद्धा महिला मंडल मुख्यालय एवं क्षेत्रीय समितियों की सदस्याएँ बड़ी संख्या में शामिल हुईं।
एसईसीएल शीर्ष प्रबंधन से सीएमडी हरीश दुहन, एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (तकनीकी) संचालन एवं योजना/परियोजना, बिरंची दास, निदेशक (मानव संसाधन), डी. सुनील कुमार, निदेशक (वित्त) एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन, विभिन्न विभागाध्यक्ष, अधिकारी-कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
दो अत्याधुनिक वुडेन कोर्ट, दर्शक गैलरी, चेंजिंग रूम आदि सुविधाओं से युक्त यह बैडमिंटन हॉल भारत की पहली बैडमिंटन ओलंपिक मेडल विजेता पद्मभूषण साइना नहवाल को समर्पित किया गया है।
यहाँ विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से साइना नेहवाल के जीवन एवं उनकी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है ताकि खिलाड़ी विशेषकर महिला खिलाड़ी उनसे प्रेरणा ले सकें।