#प्रदेश

ED ऑफिस रायपुर के सामने आज डटेंगे कांग्रेसी, रमन कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच की मांग करेंगे

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कांग्रेसी रमन सरकार में हुए घोटालों की जांच की मांग को लेकर ईडी दफ्तर के सामने प्रदर्शन करेंगे। बीजेपी सरकार में हुए घोटालों और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में ईडी से कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।



कांग्रेसी तख्ती लगातार अफसरों से पूछेंगे कि कांग्रेस नेताओं पर राजनीतिक दबाव और षड्यंत्र के तहत काल्पनिक आधार पर कार्रवाई हो सकती है तो आखिर बीजेपी के प्रमाणित घोटालों की जांच से उन्हें परहेज क्यों है।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने ईडी कार्यालय के सामने आंदोलन की तैयारी कर ली है। कार्यकर्ता सुबह से रात-तक बारी-बारी से ईडी दफ्तर के बाहर डटे रहेंगे।

इससे पहले भी ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेसी प्रदर्शन कर चुके हैं। कांग्रेस नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी दफ्तर के सामने रसोई भी लगेगी। कार्यकर्ताओं के लिए भोजन यहीं बनेगा।