Close

राजधानी में शर्मसार हुई खाकी, ड्यूटी के दौरान पुलिस जवान ने पहले पी शराब, फिर नशे में चूर आरक्षक सड़क पर ही लेट गया

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक पुलिस जवान ने अपने पूरे महकमे को शर्मसार कर दिया। दरअसल, रायपुर में ड्यूटी पर तैनात जवान का शराब पीते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस जवान ने इतनी ज्‍यादा शराब पी ली कि वो सड़क पर ही लेट गया।



यह घटना रायपुर के सरस्वती नगर थाना इलाके की है, जहां भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद की रैली में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसी दौरान भिलाई की 7वीं वाहिनी बटालियन के एक पुलिस जवान की ड्यूटी भी लगाई गई थी। वहीं डयूटी के दौरान पुलिस की कए करतूत ने पुलिस की छवि को धूमिल किया है।

पुलिस जवान आमानाका ओवर ब्रिज के नीचे शराब पीते हुए देखा गया। शराब का नशा इतना अधिक था कि जवान सड़क पर ही लेट गया। इस घटना का वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वर्दी में तैनात यह जवान नशे में धुत होकर सड़क पर बेसुध पड़ा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इस घटना ने छत्तीसगढ़ पुलिस की साख पर बट्टा लगाया है।

 

scroll to top