Close

paris paralympics 2024: 21 मेडल पहली बार, पैरिस में भारत ने तोड़ा रिकाॅर्ड

दिल्ली। पैरिस पैरालिंपिक्स 2024 के 7वें दिन भारत के लिए एक और बड़ी सफलता आई। महाराष्ट्र के मैकेनिकल इंजीनियर सचिन सरजेराव खिलारी ने मेंस शॉटपुट एफ46 इवेंट में 16.32 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता। इस प्रदर्शन से उन्होंने एशियन रिकॉर्ड भी तोड़ा। हालांकि, सचिन केवल 0.06 मीटर के अंतर से गोल्ड से चूक गए।

सचिन खिलारी के इस मेडल के साथ भारत के पैरालिंपिक्स 2024 में कुल मेडल्स की संख्या 21 हो गई है, जिसमें 3 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज शामिल हैं। पैरिस में भारत ने कुल 84 एथलीट्स भेजे थे, और यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साबित हो रहा है।

सचिन खिलारी की प्रेरणादायक कहानी
सचिन खिलारी की यात्रा काफी प्रेरणादायक रही है। स्कूल के दिनों में उनकी कोहनी में गैंग्रीन हो जाने के कारण उनका एक हाथ पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाया। इसके बावजूद उन्होंने अपने सपनों को कभी नहीं छोड़ा और पैरालिंपिक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया। सचिन ने अपनी सफलता पर कहा, “मैं गोल्ड जीतना चाहता था, और मुझे लगता है कि मैं बेहतर कर सकता था। आज मेरा दिन नहीं था, लेकिन मैं और मेहनत करूंगा।”

तोक्यो पैरालिंपिक्स 2020
तोक्यो 2020 पैरालिंपिक्स में भारत ने 54 एथलीट्स भेजे थे और 19 मेडल्स जीते थे, जिसमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज शामिल थे।

 

scroll to top