मंत्री केदार कश्यप पर खानसामा से मारपीट और गाली गलौज का आरोप

० बैज और बघेल ने की मंत्री के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
रायपुर। राज्य के वनमंत्री केदार कश्यप पर जगदलपुर के एक सरकारी रेस्ट हाउस के खानसामा जितेंद्र पांडेय ने मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है। विपक्ष के आगे आ जाने से मामला गरमा गया है।
खानसामा ने थानेदार को दिए गए शिकायती पत्र में लिखा है कि मंत्री ने सबके सामने उनके साथ गाली- गलौज की और उसे जूते और थप्पड़ों से मारा। कमरे में भी लेजाकर मारपीट की। घटना का कारण कार्यकर्ताओं के लिए रेस्टहाउस का कमरा न खोलना बताया गया है।
संविदा कर्मी पांडेय ने अपनी पत्नी के साथ सिटी कोतवाली जाकर मंत्री के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उसने शिकायत में लिखा है कि वह सर्किट हाउस में कई वर्षों से खानसामा के पद पर कार्यरत है। उसने पुलिस से इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
बताया गया है कि पुलिस ने जितेंद्र पांडेय की शिकायत तो ले ली है, लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में जांच के बाद ही कोई कार्रवाई करेगी।
इस घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर पोस्ट किया है और मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह कांग्रेस का दुष्प्रचार : मंत्री कश्यप
मंत्री ने इन आरोपों को पूरी तरह से राजनीति प्रेरित और दुष्प्रचार बताया है। उन्होंने कहा कि यह सब कांग्रेस का भ्रामक प्रचार है, क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देवतुल्य कार्यकर्ताओं का अपमान किसी भी स्थिति में मेरे लिए सहनीय नहीं है।