ड्रग्स केस मामले में नव्या मलिक, विधि अग्रवाल की पूछताछ के बाद 850 से अधिक संदिग्धों की लिस्ट हुई तैयार, कई रसूखदारों के नाम शामिल

रायपुर। राजधानी में पकड़े गए ड्रग्स केस का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने जांच के दौरान मुख्य आरोपियों नव्या मलिक, विधि अग्रवाल और रुपिंदर उर्फ पिंदर सिंह उर्फ पाब्लो से पूछताछ कर एक लंबी सूची तैयार की है। इस सूची में ड्रग्स पार्टियों में शामिल लगभग 850 से अधिक लोगों के नाम दर्ज हैं। इन लोगों में कई हाई-प्रोफाइल परिवारों, कारोबारी और रसूखदार लोगों के सदस्य भी शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती दौर में आरोपी वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ते और उनकी गतिविधियों पर नजर रखते थे।
इसके बाद यह नेटवर्क केवल भरोसेमंद और परिचित ग्राहकों तक सीमित हो गया। आरोपियों ने एडवांस पेमेंट लेकर ड्रग्स डिलीवरी की और सप्लाई के लिए होटल, पब, बार और आफ्टर-पार्टियों का इस्तेमाल किया। इन पार्टियों में शामिल होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना अनिवार्य था। नव्या–विधि गुट में विवाद तेलीबांधा थाना क्षेत्र के लवकुश वाटिका में शुक्रवार रात नव्या मलिक और विधि अग्रवाल के गुट के सदस्य आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फंसाने का आरोप लगाया। विवाद के दौरान एक बिल्डर मौजूद था, जिसने मामला शांत करवाया। हालांकि, किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई। पुलिस को संदेह है कि कई प्रभावशाली लोग इस नेटवर्क को संरक्षण देते रहे हैं। अब जांच टीम सभी युवाओं और आयोजकों की सूची तैयार कर रही है। जो लोग इन पार्टियों में नियमित रूप से शामिल हुए, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध कारोबार में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी रायपुर पुलिस ने ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए मुख्य आरोपी नव्या मलिक, विधि अग्रवाल और रुपिंदर सिंह को हिरासत में लिया है। जांच में यह सामने आया है कि आरोपी अपने नेटवर्क के माध्यम से बड़े पैमाने पर ड्रग्स सप्लाई करते थे।