CG Breaking : राजधानी में राजीव भवन पहुंची ईडी, पीसीसी से लिखित में मांगा हिसाब, मचा हड़कंप

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज ईडी की टीम अचानक कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन पहुंची। इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने सुकमा कांग्रेस भवन मामले में प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदु को चालान सौंपा। ईडी की टीम की कांग्रेस भवन में एंट्री होते ही कौतूहल का माहौल हो गया।
इस भवन के निर्माण में हुए खर्च को लेकर ईडी ने पीसीसी से लिखित में हिसाब भी मांगा था। यह हिसाब महामंत्री गैदू ने ही ईडी को सौंपा था। यहां बता दें कि इस भवन को ईडी ने अटैच कर रखा है। ईडी के मुताबिक इस भवन का निर्माण कांग्रेस काल में हुए शराब घोटाले से प्राप्त राशि से किया गया था। तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा की निगरानी में भवन का निर्माण हुआ था। कवासी इस समय ईडी की गिरफ्त में आने के बाद रायपुर जेल में हैं।फिलहाल कांग्रेस की ओर से इस मामले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।