#Uncategorized #प्रदेश

छत्तीसगढ़ के किसानों को मिले 6,636 करोड़ रुपये के ब्याज-मुक्त ऋण

Advertisement Carousel

रायपुर। चालू खरीफ सीजन में छत्तीसगढ़ के 14.96 लाख किसानों को 6,636 करोड़ रुपये का ब्याज-मुक्त ऋण मिला है। यह जानकारी अपेक्स बैंक के प्राधिकृत अधिकारी केदार नाथ गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी गई।



किसानों की आय बढ़ाने पर जोर :
बैठक में श्री गुप्ता ने डेयरी, मत्स्य पालन और वनोपज प्रसंस्करण जैसी रोजगार-आधारित योजनाओं पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं से गांवों में रोजगार के नए मौके पैदा होंगे और किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।

खाद की उपलब्धता और पीएम किसान समृद्धि केंद्र
खाद वितरण : इस साल खरीफ सीजन के लिए 10.72 लाख मीट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 8 लाख 69 हज़ार मीट्रिक टन का भंडारण किया जा चुका है। अब तक 8 लाख 1 हजार मीट्रिक टन खाद किसानों को दी जा चुकी है और समितियों के पास 67 हज़ार मीट्रिक टन खाद अभी भी उपलब्ध है।

पीएम किसान समृद्धि केंद्र : किसानों की सुविधा के लिए सभी 2,058 पैक्स सोसाइटियों को पीएम किसान समृद्धि केंद्र में बदल दिया गया है। इससे किसान आसानी से अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं।
एटीएम सुविधा : सहकारी बैंकों में 262 एटीएम और सभी पैक्स सोसाइटियों में 2,058 माइक्रो एटीएम लगाए गए हैं।
इस बैठक में नाबार्ड के उप महाप्रबंधक अजय थुटे और अन्य वरिष्ठ बैंक अधिकारी भी मौजूद थे।