#crime #प्रदेश

बलरामपुर में दिनदहाड़े एक करोड़ की लूट, ज्वेलरी शॉप में घुसे तीन बदमाश, कट्टे की नोक पर गहने लूटकर भागे

Advertisement Carousel

 



बलरामपुर। छत्‍तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में बुधवार दिनदहाड़े बाइक सवार तीन युवकों ने नगरपालिका चौक पर स्थित राजेश ज्वेलरी में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। तीन युवकों ने कट्टे की नोक पर एक करोड़ के जेवरात लूट लिए। घटना दोपहर 12.30 बजे की बताई जा रही है।

बताया गया कि दो बाइक से चार युवक राजेश ज्वेलर्स के पास पहुंचे। एक युवक बाहर रुक गया और बाकी तीन बदमाश भीतर घुसे। दुकान में उस वक्त दो ग्राहकों के साथ दुकान संचालक राजेश सोनी वहां मौजूद थे। लुटेरों ने सभी को अपने कब्जे में ले लिया और धमकाते हुए सभी को चुप रहने का आदेश दिया।

कट्टा तानकर दुकान संचालक को धमकाया
दुकान संचालक राजेश सोनी को जमीन पर बैठा दिया और उससे लाकर खुलवाकर उसमें रखे सोने के सभी आभूषण निकाल लिए। लुटेरों ने दुकान के शोकेस में रखे सोने के आभूषण भी निकाल लिए। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार वहां से भाग निकले।

घटना के बाद दुकान संचालक ने आसपास शोर मचाकर लोगों की इसकी जानकारी दी। रामानुजगंज पुलिस ने लूट की सूचना मिलने के बाद लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। झारखंड की सीमा पर नाकाबंदी की गई लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई पता नहीं चला है। दुकान संचालक राजेश सोनी के के अनुसार लुटेरे लगभग एक करोड़ का जेवरात व सोना लेकर भागे हैं। दिनदहाड़े लूटपाट की बड़ी वारदात से लोग सकते में है।

इससे पहले भी रामानुजगंज में आभूषण दुकान से उठाईगिरी और लूटपाट की कई बड़ी वारदातें हुई है जिसमें आज तक आरोपित नहीं पकड़े गए हैं। यह ताजा घटनाक्रम इस क्षेत्र में रहने वाले आभूषण व्यवसायियों के लिए बड़ी चिंता का कारण बन गया है।