बस्तर इन्वेस्टर कनेक्ट में हरमीत सिंह होरा भी हुए शामिल, हस्ताक्षर किए एमओयू

रायपुर। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा 11 सितंबर को बस्तर में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नें गुरुवार को इसका उद्घाटन किया। बस्तर इन्वेस्टर कनेक्ट में देश-विदेश से प्रमुख निवेशक, उद्योग जगत के दिग्गज और स्थानीय उद्यमी शामिल हुए, अवसर पर कई महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किये गए।
इस अवसर पर सेलिब्रेशन हॉटेल एवं रिसोर्ट (इंडिया) प्रा.लि. की ओर से हरमीत सिंह होरा जी उक्त कार्यक्रम मे शामिल हुए। उन्होंने बताया की बस्तर में छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट का आयोजन बस्तर के समग्र विकास को साकार करने की दिशा में एक अहम मील का पत्थर साबित होगा। यह बस्तर को सतत् और समावेशी विकास का प्रतीक बनाएगा, जिसकी जड़ें क्षेत्र की सामाजिक और सांस्कृतिक संरचना में गहराई से जुड़ी हैं। नीति का उद्देश्य रोजगार सृजन, उद्यमिता को बढ़ावा और स्थानीय समुदायों का सशक्तिकरण है। साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि बस्तर की समृद्ध जनजातीय धरोहर और सांस्कृतिक पहचान का संरक्षण भी हो।