#crime #प्रदेश

पुलिस से बेखौफ अपराधियों के दो गुट के बीच हुई हिंसक झड़प, दूसरे गुट के युवकों को कार से कुचलना का प्रयास

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस से बेखौफ अपराधी अब खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गैंग वार का शहर के डीडी नगर थाना क्षेत्र से आया है। इसमें दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई, जिसमें जमकर लाठी-डंडे, पत्थर चले और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कार चढ़ाने का प्रयास भी किया।



घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हिंसक झड़प की पूरी घटना साफ दिखाई दे रही है। वीडियो में लोग लाठी-डंडों और पत्थर से एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं, जबकि वाहन से हमला करने का प्रयास भी देखा जा सकता है। मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

डीडी नगर थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि इलाके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। बदमाशों की पहचान कर तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वीडियो आज का है या पुराना, इसकी भी तस्दीक की जा रही है।फिलहाल, अभी तक दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस वायरल वीडियो के लिहाज से जांच में जुटी है।