CG Crime : रायगढ़ में एक साथ घर में खुदाई में मिले चार शव,पति-पत्नी और दो बच्चों की लाशें बरामद

रायगढ़। रायगढ़ में राजीव नगर ठुसेकेला इलाके के एक घर से खुदाई के बाद चार शव बरामद किये गए है। वही अभी भी दो लोग लापता बताये जा रहे है। जिन चार लोगों का शव बरामद किया गया है उनमें पति पत्नी, दो बच्चों की लाशे है। इस बात की पूरी आशंका है कि सभी की हत्या के बाद लाशों को दफनाया गया है। सभी का शव गोबर के ढेर से बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है।
ग्राम ठुसेकेला के राजीव नगर मोहल्ले में बुधराम उरांव का घर पिछले 2-3 दिनों से बंद पड़ा था। अंदर से तेज बदबू आने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग-स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया गया। घर के कमरे को खोलने पर अंदर जगह-जगह खून के छींटे दिखाई दिए। जमीन में दफनाने जैसे निशान भी पाए गए। कब्र खोदने पर अंदर से पति-पत्नी और 2 बच्चों के शव बरामद हुए। पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।