#प्रदेश

क्रेडाई छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर में क्रेडाई नेटकोन 2025 में भाग लिया

Advertisement Carousel

 



रायपुर। क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पंकज लाहोटी के नेतृत्व में 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर का सफल दौरा किया, जहाँ उन्होंने क्रेडाई नेटकोन के 23वें संस्करण में भाग लिया। 11 से 13 सितंबर तक होटल मरीना बे सैंड्स में आयोजित इस 3-दिवसीय कार्यक्रम की थीम है “रियल एस्टेट राइजिंग, भारत सोरिंग: $30 ट्रिलियन टू विजन” यानि रियल एस्टेट सेक्टर की उन्नति से भारत की उन्नति को गति मिलेगी और देश की अर्थव्यवस्था को $30 ट्रिलियन तक ले जाने में मदद मिलेगी। इस विषय ने 2047 तक भारत के महत्वाकांक्षी आर्थिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में रियल एस्टेट क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।

इस कार्यक्रम ने क्रेडाई छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल को रियल एस्टेट डेवलपर्स, निवेशकों और पॉलिसी मेकर्स के साथ जुड़ने और भारत के शहरी भविष्य को आकार देने वाले वैश्विक रुझानों को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया। कार्यक्रम की थीम ने केवल घर बनाने के लिए ही नहीं, बल्कि जलवायु-अनुकूल शहरों के निर्माण और इकोसिस्टम यानि पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए भी रियल एस्टेट सेक्टर की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया।

क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पंकज लाहोटी ने कहा, “क्रेडाई नेटकोन 2025 से काफी कुछ सीखने मिला, जिसने रियल एस्टेट सेक्टर की असीम संभावनाओं को सुदृढ़ किया। यह विषय, ‘रियल एस्टेट राइजिंग, भारत सोरिंग’ सिर्फ एक टैगलाइन से कहीं ज़्यादा है। यह विश्व पटल पर भारत की चमक को और बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है। हमने सिंगापुर की अर्बन प्लानिंग और टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन तकनीकी पहलुओं की गहरी जानकारी मिली, और हम छत्तीसगढ़ में अपने लोगों के लिए और भी ज़्यादा एडवांस्ड रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स लाने के लिए इन बातों को प्रतिबद्धता के साथ लागू करेंगे।”

क्रेडाई छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल की क्रेडाई नेटकोन 2025 में उपस्थिति राज्य में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के साथ विकास को गति देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस वैश्विक कार्यक्रम से मिले अनुभव छत्तीसगढ़ में रियल एस्टेट क्षेत्र की दशा और दिशा की को बेहतर से बेहतर बनाएंगे, जिससे भारत के आर्थिक विकास में छत्तीसगढ़ का भी महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित होगा।

क्रेडाई छत्तीसगढ़ अध्यक्ष पंकज लाहोटी के साथ इस प्रतिनिधिमंडल में भूतपूर्व अध्यक्ष संजय रहेजा, सचिव अभिषेक बच्छावत, प्रीतेश कटारिया, ऋषभ कटारिया, राकेश पांडे, विजय अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, सुनील चंद्राकर, संतोष लोहाना, अशोक मूंदड़ा, संजना बघेल, हर्षित सिंघानिया, बृजेश साहू, नरेंद्र जैन, केएल दासवानी और अक्षय पांडे शामिल थे।