अवैध मुरूम उत्खनन कार्य में खनिज अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई

रायपुर (राजेन्द्र ठाकुर)। अभनपुर के औद्योगिक क्षेत्र में किये जा रहे अवैध मुख्य उत्खनन कार्य के खिलाफ यहाँ रायपुर से पहुँचे खनिज निरीक्षक द्वय उमेश भार्गव, हेलेन्द्र स्वर्ण पाल एवं उनके टीम ने बड़ी कार्रवाई की।
वहीं खनिज निरीक्षक द्वय एवं उनके टीम ने किये जा रहे अवैध मुरूम उत्खनन स्थल से टाटा हिटाची इन्फ्रा ई एक्स 200 को खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत जप्त कर खनिज निरीक्षक द्वय ने कार्रवाई की, खनिज अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध/मुरूम उत्खन्न करने वालों ने मचा है हडकम्प। इस कार्यवाही में अभनपुर पहुंचे खनिज विभाग के निरीक्षक द्वय ने चर्चा के दौरान कहा अवैध खनन कार्य में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई किये जाने की बात कही अधिकारी द्वय ने जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में खनिज अवैध खनन के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।