#प्रदेश

छत्तीसगढ़ में कई जिलों में हल्की से माध्यम बारिश की संभावना,बिजली गिरने की भी चेतावनी

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों कई जगहों पर हल्की बारिश ही हो रही है। बारिश ना होने की वजह से अब तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। सुबह-सुबह बादल छाए रहने के बाद दिन में भीषण धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।



मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आने वाले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, सूरजपुर, सरगुजा, कोरबा, बलरामपुर, रायगढ़, जशपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की बात कही है। राजधानी रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं और दिन भर बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के अलर्ट के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि, अगर आप घर से बाहर है और अचानक बारिश शुरू हो जाए तो किसी खुले स्थान या फिर पेड़ के नीचे ना रुके। ऐसा करना आपकी जान के लिए खतरा बन सकता है।